Varun Gandhi News: नामांकन के आखरी दिन क्या करेंगे वरुण?
Varun Gandhi News: सूत्रों का कहना है कि वरुण गांधी को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। जिसके चलते वरुण बीजेपी से अलग चुनाव लड़ सकते हैं। पीलीभीत में पहले चरण में चुनाव होना है। बता दें कि टिकट की घोषणा से पहले ही वरुण गांधी ने चार सीट नामांकन पत्र खरीदे थे। पार्टी से बगावत करके वरुण दाखिल कर सकते हैं। पीलीभीत से 1989 से वरुण के परिवार का सियासी रिश्ता है।