Vegetable Price Hike: आपके शहर में क्या है सब्जी का दाम? महंगाई पर क्या बोली आम जनता?
Sep 16, 2024, 18:20 PM IST
Vegetable Price Hike: मानसून में बादल तो बरस रहे हैं. लेकिन इन बरसते बादलों ने महंगाई भी बरसा दी है. बारिश की वजह से देश के कई राज्यों में सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है. जिसका असर अब आम जनता की थाली से लेकर जेब तक पड़ रहा है. सब्जी खरीदते वक्त मुफ्त मिलने वाला धनिया भी 500 रुपये किलो में बिक रहा है. टमाटर भी जनता को लाल आंखें दिखा रहा है. प्याज भी महंगाई के आंसू रुला रही है. पिछले 2 दिनों में सब्जियों के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है. लोगों में इस बात की भी चिंता बढ़ जाती है कि सब्जियां नहीं खाएंगे तो शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो जाएगी.