Tomato Price Today: बरसात के साथ आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम, 100 रूपए KG महंगा हुआ टमाटर
Jun 28, 2023, 09:46 AM IST
Tomato Price Today: भारत में बरसात के साथ महंगाई (Inflation) की मार देखने को मिल रही है। जो टमाटर पिछले सप्ताह30-40 रूपए प्रति किलो पर मिल रहा था अब उसके लिए अब 100 से 120 रूपये देने पड़ेंगे। इस रिपोर्ट में देखें बारिश का टमाटर के दामों पर क्या असर हुआ है और कहां कितने दाम पर टमाटर मिलेंगे।