Chhattisgarh के Raipur में VHP ने Band के दौरान की Bus में तोड़फोड़, बेमेतरा हिंसा का विरोध
Apr 10, 2023, 10:42 AM IST
Ad
छत्तीसगढ़ के रायपुर में VHP ने बंद के दौरान बस में तोड़फोड़ की है। असल में बेमेतरा हिंसा का विरोध जताते हुए VHP और बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे है। बेमेतरा हिंसा में शख्स की मौत को लेकर तनाव का माहौल है।