Ram Navami Attack: Shobha Yatra के दौरान हुई हिंसा को लेकर VHP-TMC आमने सामने
Mar 31, 2023, 14:27 PM IST
हावड़ा में रामनवमी के मौके पर शोभा यात्रा के दौरान हुई हिंसा को लेकर VHP और TMC आमने सामने है। जहा एक ओर TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने पथराव को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। दूसरी ओर VHP के संयोजक इंद्रदेव दूबे ने ममता बनर्जी के आरोपों को गलत बताते हुए बड़ा बयान दिया है। जानें इंद्रदेव दूबे ने क्या कुछ कहा।