`नमाजियों की पिटाई ` पर वाइस चांसलरका बड़ा बयान | Gujarat University Hostel Video Controversy
Gujarat University Hostel Video Controversy: लाठी डंडों से हमलावर बदहवास भागते छात्र, हमले का खौफनाक वीडियो अहमदाबाद का है। जहां यूनिवर्सिटी कैंपस में जमकर बवाल हुआ। बताया जा रहा विदेशी छात्रों के साथ लाठी डंडे से मारपीट हई। हमलावरों ने कैंपस में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की और कमरे में पथराव किया। दबंगों की गुंडागर्दी के आगे छात्र जान बचाकर भागते दिखे. इस मामले पर गुजरात यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर का का बड़ा बयान सामने आया है।