धनखड़ का अपमान... अब मोदी का मिला साथ
Dec 20, 2023, 20:03 PM IST
मिमिक्री मुद्दे पर उपराष्ट्रपति को फोन कर PM मोदी ने जताया दुख. PM बोले- 20 साल से सह रहा हूं ऐसा अपमान. मिमिक्री को उपराष्ट्रपति ने अपनी जाति जाट और किसानों का अपमान बताया . राज्यसभा में बोले- कांग्रेसी सांसद ने वीडियो बनाकर उसे बांटा। उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा- किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था इरादा।