ब्रिटेन में `शाही सिंहासन` के 700 साल, किंग चार्ल्स III की ताजपोशी में पहुंचे भारत के उपराष्ट्रपति
May 06, 2023, 17:32 PM IST
किंग चार्ल्स III (King Charles III) का राजतिलक थोड़ी देर में होगा. कार्यक्रम शुरू हो गया है. लंदन के ऐतिहासिक वेस्टमिंस्टर ऐबे में हुए राजतिलक समारोह में दुनियाभर के करीब 2000 शाही मेहमान शामिल हुए.