Rajneeti: `कांग्रेस अध्यक्ष` पर `काला जादू`?
सोनम Jul 06, 2024, 21:18 PM IST Rajneeti: ब्लैक मैजिक यानी काला जादू...जो समाज के लिए एक अंधविश्वास है. लेकिन काले जादू का खेल खत्म नहीं रहा है. आज हम ब्लैक मैजिक की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि केरल में कांग्रेस नेता के सुधाकरन के आवास पर काले जादू का सामान मिला है. ये मामला क्या है हम आपको आगे बताएंगे.