बंद के खिलाफ दीदी की `धमकी`? सामने आया वीडियो
Aug 28, 2024, 12:59 PM IST
Bengal Bandh Today: पश्चिम बंगाल में आज बीजेपी ने 12 घंटे का बंद बुलाया है। इसके चलते सड़कों पर उतरे हैं बीजेपी कार्यकर्ता। बता दें कि हावड़ा, अलीपुर द्वार में बंद का असर दिख रहा है। बंद को लेकर बीजेपी और टीएमसी में भारी बवाल मच गया है। इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में एक शख्स धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है और उसे ममता बनर्जी द्वारा भेजा हुआ बताया जा रहा है। सवाल ये है कि क्या बंद के खिलाफ दीदी 'धमकी' दे रही हैं?