पाकिस्तान बम धमाके का सामने आया Video..50 लोगों की मौत और 400 से अधिक घायल
Jul 31, 2023, 07:20 AM IST
Pakistan Bomb Blast Video: पाकिस्तान बम धमाके में 50 लोगों की मौत हो गई है. तो वहीं 400 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ये धमाका पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा इलाके के बाजौर में हुआ. जहां जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) की बैठक आयोजिक हो रही थी.