Vikramaditya Singh Delhi Visit: दिल्ली में विक्रमादित्य, शिमला में टेंशन
सोनम Mar 01, 2024, 13:40 PM IST Vikramaditya Singh Delhi Visit: हिमाचल की राजनीति में सियासी हलचल तेज़ है। वहीं इस उठापठक के बीच चंडीगढ़ के बाद आज दिल्ली आएंगे विक्रमादित्य सिंह। इससे पहले वे चंडीगढ़ गए और देर रात छह विधायकों से मुलाकात की।