हिमाचल प्रदेश में नेम प्लेट विवाद पर घिरे विक्रमादित्य सिंह!
Oct 01, 2024, 18:40 PM IST
यूपी की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश में भी रेस्टोरेंट मालिकों के नाम लिखने पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा. नेम प्लेट को ज़रूरी बताने वाले मंत्री विक्रमादित्य सिंह को पार्टी आलाकमान ने दिल्ली तलब कर लिया. जहां कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उन्हें पार्टी की नीतियों का पाठ पढ़ाया. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने साफ कर दिया कि पार्टी लाइन के साथ हिमाचल का विकास भी ज़रूरी है. जिसकी जानकारी उन्होंने हाईकमान के सामने रख दी.