मणिपुर के इंफाल में फिर भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने घर और दुकानों में लगाई आग
Aug 06, 2023, 00:14 AM IST
इंफाल के न्यू चेकोन इलाके में उपद्रवी फिर से स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की। शनीबार शाम को कुछ उपद्रवियों ने इस इलाके में कई घर और दुकानों में आग लगा दिया। सुरक्षाबलों ने हरकत में आई और दंगाइयों को पीछे धकेला। कई जगह पइंफाल के न्यू चेकोन इलाके में उपद्रवी फिर से स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश की। शनीबार शाम को कुछ उपद्रबियों ने इस इलाके में कई घर और दुकानों में आग लगा दिया।