महाराष्ट्र में हिंसा ! `औरंगजेब की औलादों`...उपद्रवियों को `फडणवीस` की चेतावनी !
Jun 07, 2023, 18:14 PM IST
Aurangzeb Poster Controversy: महाराष्ट्र में औरंगज़ेब पर हिंसा तेज हो गई है. इसी बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में अचानक औरंगजेब की औलादें पैदा हो गईं हैं.