Bihar violence: हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ में छापेमारी, अब तक 130 लोग गिरफ्तार
Apr 05, 2023, 08:24 AM IST
बिहार में सासाराम, और नालंदा में नामनवमी के दौरान जमकर हिंसादेखी गई . पुलिस प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी कई जिलों से पथराव और आगजनी की तवीरें सामने आई , हिंसा प्रभावित बिहारशरीफ में छापेमारी में अब तक 130 लोग गिरफ्तार किए जा चुके है.