Sambhaji Nagar Clash: Kiradpura इलाके में हिंसक झड़प, मारपीट के बाद पथराव और आगजनी
Mar 30, 2023, 11:00 AM IST
महाराष्ट्र के संभाजीनगर के Kiradpura इलाके से हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। इस मामले में दो गुटों में पथराव की सूचना मिली है। इस दौरान कई गाड़ियों में आगजनी का भी मामला सामने आया है। फ़िलहाल स्थिति काबू में है और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस की भारी बल में तैनाती की गई है।