BREAKING NEWS: Odisha के Sambalpur में हिंसक झड़प, Bike Rally के दौरान दो गुटों में पथराव
Apr 13, 2023, 08:57 AM IST
Odisha Sambalpur Violence: ओडिशा के संबलपुर में हिंसक झड़प देखने को मिली है। बाइक रैली के दौरान दो गुटों में बहसबाज़ी होने के बाद पथराव किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में धारा 144 लगा दी गई है। बता दें कि संबलपुर में हनुमान जयंती की रैली निकाली गई थी जिसमें \दो पक्षों के बीच कहासुनी होने पर पत्थरबाज़ी की वारदात सामने आई।