जौनपुर में एक महिला बुर्का पहनकर पहुंची कोर्ट परिसर
Sep 02, 2024, 16:56 PM IST
आपको दिखाते हैं जौनपुर का बवाली बुर्का. यूपी जौनपुर की कचहरी में उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला बुर्का पहनकर कोर्ट परिसर में पहुंच गई है. बवाल इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. ये बवाल इतना बढ़ गया कि इसकी जद में एक वकील साहब भी आ गए.