Deshhit:विष्णुदेव साय बने सीएम, शिवराज-वसुंधरा को फिर से नहीं मिलेगा मौका
Dec 11, 2023, 00:54 AM IST
Deshhit: छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय को नया सीएम चुना गया है। विष्णुदेव साय का सीएम चुना जाना बीजेपी कई वरिष्ठ नेताओं के लिए चौंकाने वाला है, क्योंकि शिवराज सिंह, वसुंधरा राजे और रमन सिंह को आलाकमान से आस थी कि उन्हें पार्टी फिर से मौका दे सकती है। लेकिन रमन सिंह का पत्ता काटने के बाद पीएम मोदी ने शिवराज और वसुंधरा को संदेश दे दिया है कि वो फिर से सीएम बनने की आस ना लगाएं। छत्तीसगढ में नये सीएम के नाम पर मुंहर लगने के बाद राजस्थान और मध्यप्रदेश में सीएम बनने की आस लगाए बैठे नेताओं की धड़कने बढ़ गई हैं। राजस्थान में वसुंधरा राजे के साथ बाबा बालकनाथ को सीएम बनाए जाने के कयास लग रहे हैं।