बम.. मिसाइल..बारूद के साथ आई इजरायली सेना..खत्म हो जाएगा गाजा!
Oct 12, 2023, 03:41 AM IST
Hamas Rocket Attack on Israel: इज़रायल और हमास के बीच जंग का पांचवा दिन, गाज़ा पट्टी पर इजरायल की बमवर्षा जारी. हमास के ख़िलाफ़ फ़ाइनल युद्ध का ऐलान कर चुके इज़रायल की मदद के लिए अमेरिका खुलकर मैदान में उतर आया है. फिलीस्तीन ने इज़रायल पर प्रतिबंधित फास्फोरस बम के इस्तेमाल का आरोप लगाया.