Russia Ukraine War: Vladimir Putin को मिला घर में `धोखा`, देशद्रोहियों को देंगे कड़ी सजा!
Jun 24, 2023, 15:54 PM IST
Russia Ukraine War: रूस में तेजी से हालात बदल रहे हैं. रूस की प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप के चीफ ने राष्ट्रपति पुतिन को सीधी धमकी तख्तापलट की दी है. येवगेनी प्रिगोझिन द्वारा मॉस्को के सैन्य नेतृत्व के खिलाफ युद्ध की घोषणा की गई है.