Putin Wins Russian President Election: रूस में `हर बार` पुतिन सरकार
Putin Wins Russian President Election :रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस के चुनाव में रिकॉर्ड जीत हासिल की. इस जीत से सत्ता पर उनकी पहले से ही मजबूत पकड़ और मजबूत हो गई. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 88 प्रतिशत वोट मिले हैं. पुतिन ने 6 साल तक अपनी सत्ता सुरक्षित कर ली है.