मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
Nov 17, 2023, 12:45 PM IST
मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. जिसमें मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बता दें मैदान में कुल 2 हज़ार 533 उम्मीदवार हैं. जिनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हैं. इसके साथ ही इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेसी दिग्गजों का भविष्य दांव पर है तो वहीं बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए भी आज का चुनाव अहम माना जा रहा है. बता दें मध्य प्रदेश में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. और दूसरी तरफ नक्सल प्रभावित बालाघाट में दोपहर 3 बजे तक ही वोट डाले जाएंगे।