Rajya Sabha Elections 2024: यूपी की 10 राजयसभा सीटों पर मतदान
सोनम Feb 27, 2024, 07:24 AM IST Loksabha Election 2024: राज्यसभा की 10 सीटों के लिए आज यूपी में वोटिंग, 1 सीट के लिए BJP और सपा में टक्कर. यूपी में राज्यसभा की खाली होने वाली 10 सीटों के लिए विधायक अपने वोट डालेंगे. इसमें 396 विधायकों के वोट के आधार पर 10 प्रत्याशी चुने जाएंगे. बीजेपी ने इसके लिए 8 और सपा ने 3 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं.