वैगनर का होगा Ukraine से भी खतरनाक हाल ! Putin ने दिया 48 घंटे का अल्टिमेटम
Jun 29, 2023, 18:41 PM IST
Wagner Army in Russia: रूस की सरकार ने हाल ही में वैगनगर ग्रप के खिलाफ सभी केस वापस ले लिए थे. जिसके बाद माना जा रहा था कि रूस के राष्ट्रपति वैगनर के सामने झुक गए थे. लेकिन अब पुतिन ने वैगनर के पूरे खेल को पलट दिया है.