मुस्लिम और हिंदू संगठनों ने अपने-अपने QR कोड लॉन्च किए हैं
Sep 14, 2024, 16:53 PM IST
Waqf Amendment Bill QR Code: देश में वक्फ बिल के खिलाफ और समर्थन में एक अनोखी डिजिटल जंग छिड़ गई है. मुस्लिम और हिंदू संगठनों ने अपने-अपने QR कोड लॉन्च किए हैं, जिनके जरिए दोनों पक्ष अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. मुस्लिम संगठन जहां वक्फ बिल के विरोध में मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों में QR कोड लगा रहे हैं, वहीं हिंदू संगठन गणपति पंडालों, दुकानों और वक्फ बोर्ड के दफ्तरों में वक्फ बिल के समर्थन के लिए QR कोड फैला रहे हैं.