Waqf Controversy: क्या वक्फ बोर्ड अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है

Sat, 21 Sep 2024-6:51 pm,

Waqf Controversy: वक्फ संशोधन बिल पर देश भर में बहस छिड़ी है. जेपीसी में विचार विमर्श चल रहा है. तमाम मांगों और दावों के बीच दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की एक रिपोर्ट सुर्खियों में आ गई है. साल 2019 में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने Fact Finding Report जारी की थी. जिसके मुताबिक दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दिल्ली के 6 बड़े मंदिरों पर अपना दावा किया है. जबकि मंदिर से जुड़े लोगों का दावा है कि वक्फ कानून बनने से पहले ही ये मंदिर बन गया था. तो वहीं दिल्ली वक्फ बोर्ड़ ने दावा किया है द्रारका और सुभाषनगर का मंदिर मजार तोड़कर बनाया गया है. अब तो दिल्ली वक्फ बोर्ड ने सरकारी संपत्तियों पर भी दावा ठोंक दिया है कई सरकारी दफ्तरों को वक्फ की संपत्ति बता दिया है. ऐसे सवाल ये है कि क्या वक्फ हिंदू के खिलाफ सोची समझी साजिश के तहत कब्जानीति अपना रहा है. क्या वक्फ बोर्ड अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link