क्या झारखंड से लीक हुआ था नीट का पेपर
सोनम Jun 23, 2024, 00:38 AM IST DNA: नीट पेपर लीक मामले के तार बिहार के बाद अब झारखंड से जुड़ते नजर आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो नीट का पेपर झारखंड के हजारीबाग के एक सेंटर से लीक हुआ. पटना में मिले जले हुए प्रश्न पत्र के आधार पर ये जानकारी सामने आई है. वहीं इस मामले में गिरफ्तार सिकंदर यादवेंद्र ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने 30 से 32 लाख रुपए में पेपर की डील की थी. इसके बाद 4 अभर्थियों को उसने पेपर 40-40 लाख रुपए में बेचा था. वहीं, अब इस मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए एनटीए के अध्यक्ष को हटा दिया है.