G20 Summit In Delhi: Bharat Mandapam से लेकर Rajghat तक लेज़र लाइट्स से जगमगा रही देश की राजधानी
Sep 06, 2023, 09:46 AM IST
G20 Summit In Delhi: (Delhi) में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट (G20 Summit) होनी है. इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. समिट के दौरान किसी प्रकार की कोई कमी ना रहे इसके लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार रिहर्सल कर रही है. तो वहीं जी20 की बैठक से पहले भारत मंडपम से लेकर राजघाट तक दिल्ली का खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला है।