ग्रेटर कैलाश शूटऑउट का आया वीडियो
Sep 13, 2024, 11:06 AM IST
Greater Kailash Shootout CCTV Footage: ग्रेटर कैलाश शूटऑउट का आया वीडियो। दरअसल साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके से कल रात कई राउंड फायरिंग का मामला सामने आया है। शाम को जिम से निकल रहे जिम मालिक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर डाली। घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिम मालिक का नाम नादिर शाह बताया जा रहा है। देखें ग्रेटर कैलाश शूटआउट का एक्सक्लूसिव सीसीटीवी फुटेज।