विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर सीएम योगी का बड़ा बयान
योगी ने लखनऊ मे कहा, कांग्रेस ने अलगाववाद और आंतकवाद को बढावा दिया है. कांग्रेस ने सत्ता लोलुप्ता के लिये देश को दांव पर लगाया। यही 1947 मे हुऐ और आज भी वही हो रहा है और देश को इसकी कीमत चुकानी पडी है. 16वीं सदी तक भारत मजबूत भारत था. योगी ने लखनऊ मे कहा जब कांग्रेस आजादी मना रही थी तब लाखों अपने घर को छोडने पर मजबूर हो रहे थे. 1974 मे देश दरिद्र देश बन गया था. हमारी कमजोरी ने आक्राताओँ को भारत पर आक्रामण करने दिया।