ममता के बयान पर `सियासी घमासान`! देखें किसे बताया `काफिर`
Jan 23, 2024, 21:15 PM IST
लोकसभा चुनाव में अब सिर्फ कुछ महीनों का समय बचा है. विपक्षी पार्टियों ने इंडी गठबंधन तो बना लिया, लेकिन सीट शेयरिंग पर सभी पार्टियां एकमत नहीं हो पा रही हैं. इसी बीच ममता बनर्जी ने बीजेपी और लेफ्ट विंग की पार्टियों पर निशाना साधा. यहां तक कि, उन्होंने बीजेपी समर्थकों को 'काफिर' तक बता दिया.