Monu Manesar Interview: Zee News से EXCLUSIVE बातचीत में मोनू ने किए बड़े खुलासे, VHP पर कही ये बात
Aug 03, 2023, 14:31 PM IST
Monu Manesar Interview: मोनू मानेसर ने यात्रा निकालने के सवाल पर कहा कि एक बहुत बड़े नेता हैं ओवैसी, वो वीडियो ही क्या हर मंच से कहते हैं कि मैं ये कर दूंगा वो कर दूंगा. क्या किसी ने उनको पत्थर मारा? उनके जुलूस पर कभी पथराव किया क्या? क्या बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने पथराव करके उनका विरोध किया? कभी नहीं किया. मेरी वीडियो में भी ऐसा कुछ नहीं है. मैंने तो बस इतना कहा कि हम मंदिरों में जाएंगे और लोगों से कहा कि मंदिरों में आओ.