Asia Cup 2023: India और Nepal के बीच महामुकाबले पर Cricket Fans बोले, `नेपाल की टीम से बड़ी उम्मीद`
Sep 04, 2023, 14:12 PM IST
Asia Cup 2023: कैंडी में आज इंडिया और नेपाल के बीच महामुकाबला होगा। लेकिन मैच में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मैच से पहले कैंडी में स्टेडियम के बाहर खड़े क्रिकेट फैंस से ख़ास बातचीत हुई। इस रिपोर्ट में जानें उन्होंने क्या कुछ कहा।