Seema Sachin Interview: जासूस होने के सवाल पर सीमा का बेबाक जवाब, `अगर जासूस होती तो वकील के पास..`
Jul 12, 2023, 15:29 PM IST
Seema Sachin Interview: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को PUBG खेलते हुए सचिन हैदर नामक हिन्दुस्तानी से प्यार हो गया। इस प्यार के चलते सीमा ने सरहद पार कर दी। लेकिन सीमा को पाकिस्तान का जासूस समझा जा रहा है। इसी सिलसिले में ज़ी न्यूज़ ने सीमा से एक्सक्लूसिव बातचीत की। बातचीत के दौरान सीमा ने जासूस वाले बयान पर बेबाक जवाब दिया। इस रिपोर्ट में जानें सीमा ने क्या कुछ कहा।