बजट से पहले वेज vs नॉनवेज क्यों?
Parliament Budget Session Updates: बजट सत्र कल यानी 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. यह बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा. इसमें 19 बैठकें होंगी. बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा. बजट से पहले, ज़ी न्यूज़ पर वेज बनाम नॉनवेज पर एक जोरदार बहस देखें।