`तूफानी तांडव` की ग्राउंड रिपोर्ट, कच्छ से कराची तक `तूफानी कहर`
Jun 15, 2023, 10:40 AM IST
Biporjoy Cyclone: आज गुजरात (Gujarat) के समुद्री किनारों से चक्रवात बिपरजॉय (Biparjoy) टकराने वाला है. दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच ये तूफाने किनारों से टकराएगा. तूफान के टकराते ही हवाओं की रफ्तार 145 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की आशंका है.