तिरुपति टू मथुरा... मिलावट का धंधा
Sep 24, 2024, 08:11 AM IST
तिरुपति प्रसाद के लड्डू में चर्ची और मछली के तेल पाए जाने वाली रिपोर्ट ने पूरे देश में हंगामा खड़ा कर दिया। प्रसाद का ये विवाद अब देश के अलग अलग मंदिरों के प्रसादों को सवालों के घेरे में लेकर आ रहा है।