कावड़ विवाद पर बाबा बागेश्वर LIVE
Baba Bageshwar Exclusive Interview: यूपी में कांवड़ रूट पर नेम प्लेट के आदेश पर सियासत जारी है. इसी बीच बाबा बागेश्वर ने दुकानों पर नाम लिखने का समर्थन किया है. बाबा बागेश्वर ने कहा है कि बच के रहो ठठरी के वारो से. बाबा बागेश्वर का कहना है कि कुछ बांग्लादेशी रोहंगिया अपना नाम बदलकर सावन के महीने में गंगा जी के किनारे संकल्प ठोकने लगते है। ऐसे लोगों की असलियत सामने आए इसलिए दुकानों पर असली नाम लिखा जाना चाहिए ताकि पता लग जाए कि माधव की दुकान है याहू वालों की.