ZEE के सवाल पर तौकीर का `बुरा हाल`!
ठीक 3 दिन पहले...बरेली के मौलाना तौकीर रजा...जयपुर में वक्फ बिल के खिलाफ हुई सभा में ना सिर्फ शामिल हुए...बल्कि मंच से जहरीली तकरीरे भी दी...भड़काऊ भाषण दिए...लेकिन ZEE न्यूज ने मौलाना तौकीर रजा से चंद तीखे सवाल क्या पूछे...तौकीर रजा कैमरे के सामने ही भड़क गए...उनके हाथ-पांव कांपने लगे...गुस्से में मौलाना ने माइक फेंक दिया...इंटरव्यू बीच में छोड़कर भागने लगे...आज ZEE न्यूज के सवाल सुनते ही भड़काऊ मौलाना की रूह कांप उठी.