हथौड़े वाले बाबा की पूरी कहानी देखिए
Baba Pakhand Video: जिनके बड़े बड़े दावे लोगों को फंसा लेते है. दुख दर्द को हथियार बनाकर अपनी दुकान चलाते हैं. बीमारी को ठीक करने का झूठा दावा करते हैं. और ऐसा कर हज़ारों लाखों लोगों के भगवान बन जाते हैं. ऐसे ही कुछ बाबाओं की कहानी आज ZEE NEWS आपको इस स्पेशल शो में दिखाने जा रहा है. आज इस स्पेशल शो में हम आपको दिखाएंगे एक बेहद मशहूर बाबा की कहानी जिन्हें दुनिया शनि धाम के मनु भैया के नाम से जानती है. जिनकी फूंक लोगों के सालों पुराने दर्द दूर करने का दावा करती है. दिखाएंगे आपको कि क्या हुआ जब ज़ी न्यूज़ मनु भैया के दरबार में पहुंचा.. मनु भैया के किए दावों में कितना सच है. उसके बाद बात होगी एक ऐसे बाबा की.. जो कि घूंघट ओढ़ लोगों का भगवान बना बैठा है. तो वहीं दिखाएंगे आपको यूपी का ऐसा बाबा भी जो कि तंत्र मंत्र के साथ साथ लोगों के ऑपरेशन तक कर देता है.