बांग्लादेश में हिंदुओं की रूह कंपा देने वाली कहानियां
सोनम Aug 25, 2024, 00:32 AM IST बांग्लादेश के एक करोड़ 30 लाख हिंदुओं के साथ जो हो रहा है. उसे देखकर भी पूरी दुनिया अनदेखा कर रही है. बांग्लादेश के हिंदुओं का दुख-दर्द..उनपर होते अत्याचार पर आंखें मूंदे हुई है...लेकिन आज आप जो देखेंगे..वो दुनिया के 120 करोड़ हिंदुओं की नींद उड़ा देगा...ज़ी न्यूज़ बांग्लादेश में हिंदुओँ के इस दुख-दर्द का भागीदार बना है...और उनके हालात पूरा दुनिया को दिखा रहा है.