एक शहर जहां मगरमच्छों की आई बाढ़!
दुनिया में मगरमच्छों की फॉर्मिंग पैसा कमाने के लिए हो रह है । लेकिन भारत में ये एक संरक्षित जीव है...इसीलिए मगरमच्छों का शहरों में आना सामान्य नहीं है..जिन इलाकों में इनकी तादाद बढ़ रही है । वहां पर इंसानी बस्तियों और मगरमच्छों के बीच एक दूरी निश्चित होनी जरूरी है..अगर ऐसा नहीं होता तो मगरमच्छों और इंसानों दोनों को इससे परेशानी होती रहेगी । और ये दखलंदाज़ी कई बार किसी बड़े संकट की वजह भी बन सकती है.