Ganesh Chaturthi 2024: देखें बप्पा के `रहस्यलोक` की कहानी
Sep 08, 2024, 11:21 AM IST
Ganesh Chaturthi 2024: गौरी पुत्र भगवान गणेश का 10 दिवसीय उत्सव शुरू हो गया है। घर-घर में गणपति विराजे हैं। बप्पा के इस उत्सव को देश ही नहीं दुनियाभर में भक्त उत्साह से मना रहे हैं. लेकिन आज हम आपको श्रीगणेश के ऐसे ऐसे रहस्यलोक के दर्शन करवाएंगे जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा. आपको उत्तराखंड में ऐसे धाम के दर्शन करवाएंगे जिसे लेकर मान्यता है कि यहां श्रीगणेश के कटे हुए सर की पूजा होती है..