Gyanvapi Masjid Parisar: CM Yogi के दावों के बीच देखें ज्ञानवापी परिसर पर EXCLUSIVE Report!
Jul 31, 2023, 14:32 PM IST
Gyanvapi Masjid Parisar: ज्ञानवापी के सवाल पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर हम उसको मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. मुझे लगता है कि भगवान ने जिसको दृष्टि दी है वह देखें ना कि त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? हमने तो नहीं रखें हैं ना. ज्योतिर्लिंग हैं, प्रतिमाएं हैं, पूरी दीवारें चिल्ला-चिल्लाकर क्या कह रही हैं. और मुझे लगता है कि ये प्रस्ताव मुस्लिम समाज की तरफ से आना चाहिए कि ऐतिहासिक गलती हुई है और उस गलती के लिए हम चाहते हैं कि समाधान हो. इस बीच देखें आखिर कैसे दिखता है ज्ञानवापी परिसर?