मंदिर जिसकी रात में रक्षा `वो` करते हैं! |
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के अनदेखे अनुसने सच से रुबरू कराएंगे..जिसका गर्भगृह रहस्य का समंदर समेटे हुए है...जिस मंदिर की दरोदीवारें रहस्य वो अबूझ नमूना है...जिसे आज तक कोई समझ नहीं पाया...वो मंदिर जिसे इंसानों की रचना मानने से ही इनकार कर दिया गया...तो चलिए आपको लेकर चलते हैं...रहस्य और रोमांच के साथ आस्था के अनूठे संगम के सफर पर