हापुड़ के इस मंदिर में आज भी शिव करते हैं वास?
Oct 03, 2024, 16:36 PM IST
आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के अनदेखे अनुसने सच से रुबरू कराएंगे. जिसका गर्भगृह रहस्य का समंदर समेटे हुए है. जिस मंदिर की दरोदीवारें रहस्य वो अबूझ नमूना है. जिसे आज तक कोई समझ नहीं पाया. वो मंदिर जिसे इंसानों की रचना मानने से ही इनकार कर दिया गया.