क्या है कल्कि अवतार-कलयुग के अंत का कनेक्शन?
Sat, 26 Oct 2024-9:56 am,
आज की सीरीज में हमने पड़ताल की है कलियुगकी. वो कलियुग, जिसमें हम सब जी रहे हैं. इससे पहले तीन युग बीत चुके हैं, सतयुग, त्रेतायुग और द्वापर युग. इन तीनों ही युगों का जिक्र हमारे धार्मिक ग्रंथों में मिलता है. पूरी काल गणना के साथ...तो क्या कलियुग के लिए भी ऐसी कोई काल गणना है? क्या कोई ऐसा समय है, जिसके बाद कलियुग का काल खत्म हो जाएगा? इस सवाल पर हमारे वैदिक ग्रंथों में कल्कि अवातार की भविष्यवाणी मिलती है. कल्कि यानी भगवान विष्णु का 10वां अवतार? क्या इसी 10वें अवतार, भगवान कल्कि के साथ कलियुग का अंत होगा? क्या हैं इसके संकेत, पहले इसे समझते हैं.