दो साल पूरे, कन्हैया को इंसाफ़ अधूरा!
Kanhaiya Murder Case Update: उदयपुर के कन्हैया मर्डर केस को कौन भूल सकता है. तालिबानी जल्लादों ने एक कथित विवादित पोस्ट को लेकर कन्हैया की गला रेतकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड को दो साल गुज़र चुके हैं. लेकिन कन्हैया का परिवार आज भी अदालत की चौखट पर इंसाफ़ का इंतज़ार कर रहा है. देखिए ज़ी न्यूज़ की विशेष कवरेज.